Friday, July 11, 2025

स्वास्थ्य विभाग का अकाउंटेंट 54 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली जिले में स्वास्थ्य विभाग का अकाउंटेंट 54 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया है। 8 जुलाई को ACB (एंटी करप्शन ब्यूरों) ने कार्रवाई करते हुए बृजेश सोनवानी को रंगे हाथों पकड़ा है। बृजेश बीएमओ कार्यालय में पदस्थ था, जहां उसने रिटायर कर्मचारी से पैसे लिए।

भगत सिंह वार्ड से मच्छरदानी वितरण अभियान का शुभारंभ, शहर के सभी वार्डों में होगा वितरण

5 जुलाई 2025 को ग्राम फंदवानी के ललित सोनवानी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। जब ललित 30 जून को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि बृजेश सोनवानी ने उनकी ग्रेच्युटी राशि निकालने के लिए 61 हजार रुपए की मांग की थी।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया। इस दौरान पता चला कि आरोपी पहले ही 7 हजार रुपए ले चुका था। 8 जुलाई को एसीबी ने ट्रैप किया। शिकायतकर्ता को बाकी 54 हजार रुपए के साथ भेजा गया। तखतपुर के रियांश होटल के पास एक ढाबे में रिश्वत लेते ही आरोपी को पकड़ लिया गया।

Latest News

कोरबा में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार सड़क पर उतरकर विरोध जताया। कटघोरा...

More Articles Like This