Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 के भीषण हादसे की जांच में अहम प्रगति हुई है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने हादसे के 26 दिन बाद मंगलवार को अपनी प्राइमरी जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह रिपोर्ट शुरुआती जांच में मिले तकनीकी विश्लेषण और सबूतों के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट में हादसे से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों और संभावित कारणों की जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ ही देर बाद फ्लाइट AI 171 मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 270 लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि मलबा कई किलोमीटर दूर तक बिखर गया। इस हादसे में सिर्फ एक यात्री ही जीवित बचा।
इससे पहले 28 जून को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी थी कि हादसे की जांच में साजिश (सैबोटाज) की संभावना को भी खंगाला जा रहा है। मंत्री ने कहा था कि तीन महीने के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी।
गिर फॉरेस्ट में 12 शेरों के झुंड की टहल, बढ़ती शेरों की संख्या ने बढ़ाया गर्व
AAIB ने हादसे की वजहों की पूरी तह तक जाने के लिए तकनीकी, ऑपरेशनल और मानव संसाधन से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू की है। अधिकारियों के मुताबिक, ब्लैक बॉक्स और वॉयस रिकॉर्डर के डेटा की गहन पड़ताल की जा रही है।
सरकार ने कहा है कि विस्तृत जांच पूरी होने के बाद इसकी फाइनल रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। हादसे की शिकार परिवारों को हर संभव सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है।