Friday, July 11, 2025

पूरे छत्तीसगढ़ विद्यालयों में पुस्तक व ड्रेस के अनुपलब्धता के संबंध में दिया शिवसेना ने ज्ञापन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

शिवसेना जिला इकाई सूरजपुर (उद्धव गुट) के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन नया रायपुर”छत्तीसगढ़” के नाम कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया!
पूरे छत्तीसगढ़ विद्यालयों में पुस्तक और शासकीय विद्यालयों में ड्रेस की अनुपलब्धता हो रही हैं,जो छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अब तक पाठ्यपुस्तकें एवं शासकीय विद्यालय में पुस्तक,यूनिफॉर्म (ड्रेस) उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। इस कारण राज्यभर के लाखों विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई चौपट हो रही है विशेष रूप से यह जानकारी सामने आई है कि बारकोड स्कैनर की अनुपलब्धता के कारण पुस्तक वितरण की प्रक्रिया बाधित है। यह समस्या बच्चों की शिक्षा के अधिकार में बाधा बन रही है साथ ही ड्रेस वितरण भी समय पर नहीं हो पाने के कारण बच्चों को बिना यूनिफॉर्म स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे उनमें हीन भावना उत्पन्न हो रही है और शिक्षा से उनका मन भटक रहा है इन सभी समस्याओं से स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ सरकार की गंभीर लापरवाही झलक आ रही है माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस विषय को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश जारी करें ताकि जल्द से जल्द बच्चों को पुस्तक और ड्रेस उपलब्ध हो सकें और उनकी शिक्षा के प्रति ज्यादा रुचि बढ़ सके!
ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष विष्णु वैष्णव,महिला जिलाध्यक्ष पिंकी पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह टेकाम,जिला सचिव डॉ.आर.एस.पटेल आनंद कुमार रजनी सिंह अन्य शिवसैनिकगण मौजूद रहे!

Latest News

छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी, घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा भार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This