Thursday, September 4, 2025

BJP में शामिल हुए हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को सिर काटने की मिली धमकी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

झारखंड के बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे CM हेमंत सोरेन के प्रस्तावक रहे शहीद सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उनका सिर काटने की धमकी दी है. whatsapp ग्रुप में, एक व्यक्ति ने लिखा, ” मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को सिदो-कान्हू बैसी समिति से 50 लाख रुपए दिए जाएंगे.” यह मैसेज वायरल हुआ और सनसनी फैल गई.

झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन ने इस धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का निम्नतम स्तर है और ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की.

सोरेन ने एक वायरल whatsapp संदेश में लिखा “झारखंड पुलिस से अनुरोध है कि ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. चुनाव आयोग और साहिबगंज के DC कृपया मंडल मुर्मू के परिवार की सुरक्षा का इंतजाम करें,”

झारखंड में मंडल मुर्मू को लेकर झारखंड की सियासत गर्म हो गई, जब उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात की खबरें और तस्वीरें वायरल हुईं. झारखंड के संथाल विद्रोह के नायक रहे शहीद सिदो-कान्हू के वंशज हैं मंडल मुर्मू. हेमंत सोरेन ने उन्हें बरहेट सीट से नामांकन देते हुए अपना प्रस्तावक बनाया है.

केंद्रीय मंत्री और झारखंड के बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में वह बीजेपी में 3 नवंबर को शामिल हो गए.

उन्होंने इस अवसर पर कहा “सिदो-कान्हू, फूलो झानो ने इस देश के लिए अपना बलिदान दिया. मैं उसी परिवार से हूं. मैं अपनी इच्छा से BJP में शामिल हो रहा हूं,”

Latest News

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेश घई का अभिनंदन समारोह सम्पन्न

मैहर । मैहर नगर कांग्रेस का प्रांगण उस समय जनउमंग और उल्लास से गूँज उठा जब नवनियुक्त जिला कांग्रेस...

More Articles Like This