Thursday, September 4, 2025

कोरबा में मानसून का कहर: पुलिया निर्माण के दौरान मजदूर की बहकर मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबी गांव में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। पुलिया निर्माण कार्य के दौरान तेज बहाव में एक मजदूर बह गया, जिसकी लाश 40 घंटे बाद SDRF और पुलिस टीम को नाले से बरामद हुई।

मृतक की पहचान उदय कुमार सिंह (निवासी पलामू जिला, झारखंड) के रूप में हुई है, जो गेवरा-डोंगरगढ़ रेलवे ट्रैक बिछाने के प्रोजेक्ट में कार्यरत था। घटना गुरुवार दोपहर की है, जब क्षेत्र में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। उस वक्त उदय कुमार पुलिया निर्माण स्थल पर कार्यरत था। बारिश के चलते नाले में तेज बहाव आया और वह उसमें बह गया।

सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लगातार सर्च अभियान चलाया गया। लगभग 40 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार को उसका शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर नाले में मिला।

इस दर्दनाक हादसे ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों की कमी और मानसून में जोखिमभरे कामों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित के परिवार को आवश्यक सहायता देने की प्रक्रिया भी चल रही है।

Latest News

500 रुपये की शर्त पड़ी भारी: यमुना में डूबने से दो भाइयों की मौत

500 रुपये जीतने की एक मामूली शर्त ने दो सगे भाइयों की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना दिल्ली...

More Articles Like This