Sunday, October 19, 2025

Microsoft ने Pakistan में बंद किया 25 साल पुराना office, जानें ऑपरेशन बंद करने की बड़ी वजह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने पाकिस्तान में अपने 25 साल पुराने ऑफिस को बंद करने का फैसला कर लिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने ऑपरेटिंग मॉडल में बदलाव कर रही है और करीब 9000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना पर काम कर रही है।

Microsoft Pakistan Office Closure: लिंक्डइन पोस्ट से मिली पुष्टि

Pakistan में Microsoft के हेड जाव्वाद रहमान ने LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर कर इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ्ट का लोकल ऑपरेशन बंद किया जा रहा है।

इस पर Pakistan के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फैसला देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति का संकेत है और आने वाले समय के लिए चिंताजनक है।

Microsoft

Microsoft का आधिकारिक बयान: ग्राहकों की सेवा प्रभावित नहीं होगी

‘The Register’ वेबसाइट के मुताबिक, Microsoft के प्रवक्ता ने कहा,

“हम अपने ऑपरेटिंग मॉडल में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन इसका असर पाकिस्तान में ग्राहकों के एग्रीमेंट्स और सर्विसेज पर नहीं पड़ेगा।”

कंपनी ने यह भी साफ किया कि अब पाकिस्तान के ग्राहक नजदीकी Microsoft ऑफिस के ज़रिए सेवाएं प्राप्त करते रहेंगे। Microsoft ने बताया कि वह कई अन्य देशों में भी इसी मॉडल के तहत काम कर रही है।

Pakistan से ऑपरेशन क्यों समेटा गया?

विशेषज्ञों के मुताबिक, राजनीतिक अस्थिरता, मुद्रास्फीति, और आर्थिक अनिश्चितता जैसे कारणों से पाकिस्तान में मल्टीनेशनल कंपनियों का टिक पाना मुश्किल होता जा रहा है। यही कारण है कि Microsoft ने भी अपनी प्राथमिकताएं बदलते हुए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की दिशा में निवेश बढ़ाने का निर्णय लिया है।

डायरिया का कहर: 69 मरीज भर्ती, अस्पताल बेहाल

ग्लोबल स्तर पर 9000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

हाल ही में Microsoft ने ऐलान किया था कि वह अपने ग्लोबल वर्कफोर्स का 4% हिस्सा घटाने की योजना बना रहा है, जिसके तहत लगभग 9000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

इससे पहले भी मई 2025 में कंपनी ने करीब 6000 कर्मचारियों को निकाला था। यह सभी छंटनियां कंपनी की रणनीतिक योजनाओं के अंतर्गत की जा रही हैं ताकि वह एआई और नई टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सके।

Latest News

Flipkart : दिवाली सेल में फिर iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट, खरीदने से पहले जानें पूरी डील

Flipkart  : दिवाली सेल में धमाकेदार ऑफरFlipkart ने अपनी दिवाली सेल के दौरान iPhone 16 सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट...

More Articles Like This