Thursday, September 4, 2025

बिना सायरन डैम से छोड़ा पानी, नहा रहा युवक बहकर लापता

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बांकीमोंगरा| दोपहर में बिना सायरन बजाए डैम से पानी छोड़ने से नीचे नहा रहे लोगों में एक युवक बहकर लापता हो गया। उसके दो रिश्तेदार तैरकर बच गए।

घटना बांकीमोंंगरा थाना अंतर्गत मढ़वाढोढ़ा गांव की है। जहां रहने वाले आजाद सिंह बिंझवार के यहां पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के रोदे गांव से उसका भांजा शांति राम बिंझवार (30) आकर रहते हुए मजदूरी करता है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे शांति अपने मामा आजाद सिंह व ममेरे भाई दुर्गेश के साथ मढ़वाढोढ़ा में एसीबी के डैम के नीचे नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान डैम से पानी छोड़ दिया गया।

जिससे वे तीनों बहने लगे। आजाद व दुर्गेश तैरकर बच गए पर शांतिलाल पानी में बह गया। मामा व भाई ने उसकी खोजबीन की पर वह नहीं मिला। सूचना पर बांकीमोंगरा पुलिस पहुंची। जहां उसकी खोजबीन की जा रही है। बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के 18 नंबर वार्ड के निवासी व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन कंवर ने आरोप लगाया है कि एसीबी के डैम से गेट खोलकर पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाने का नियम है, पर लापरवाही बरती गई है।

Latest News

जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ दो स्लैब- आम आदमी से लेकर किसान तक को मिलेगी राहत

नई दिल्ली। इनकम टैक्स में राहत देने के बाद केंद्र सरकार ने अब जीएसटी में बड़ा बदलाव करते हुए...

More Articles Like This