Friday, July 11, 2025

IND vs ENG: हैरी ब्रूक की चालाकी पर भड़के Rishabh Pant, अंपायर से की शिकायत – जानें क्या हुआ फिर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में शुरुआती दो दिन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहे। जहां भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, वहीं इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 77 रन बनाए।

हैरी ब्रूक ने की समय खराब करने की कोशिश, Rishabh Pant हुए नाराज

दूसरे दिन के आखिरी सेशन के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक की एक हरकत ने भारतीय विकेटकीपर Rishabh Pant को नाराज कर दिया। पारी के 19वें ओवर में जब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय ब्रूक बार-बार अपने ग्लव्स उतारकर फिर पहन रहे थे और गेंद खेलने से पहले समय बर्बाद कर रहे थे।

उनकी मंशा दिन का आखिरी ओवर खत्म करने की थी ताकि ज्यादा गेंदों का सामना ना करना पड़े। ऋषभ पंत ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए फील्ड अंपायर से शिकायत की और कहा,

अंपायर ने तुरंत हैरी ब्रूक को चेतावनी दी और समय खराब करने से मना किया। इस घटनाक्रम के बाद एक और ओवर डाला गया जिससे ब्रूक की चालाकी असफल हो गई। वहीं, कप्तान शुभमन गिल भी इस व्यवहार से खुश नहीं दिखे।

तीसरे दिन गेंदबाजों से होगी बड़ी उम्मीद

भारतीय टीम ने अब तक मुकाबले में बढ़त बना ली है, लेकिन तीसरा दिन निर्णायक हो सकता है। इंग्लैंड अभी भी भारत से 510 रन पीछे है और यदि भारतीय गेंदबाज शुरुआती सत्र में विकेट निकालने में सफल होते हैं, तो टीम इंडिया को बड़ी बढ़त का मौका मिल सकता है।

इस दिन इंग्लैंड के लिए सबसे अहम होंगे जो रूट, जो क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत की कोशिश रहेगी कि रूट को जल्दी आउट कर बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जाए।

 स्लो टैक्टिक्स से बच नहीं पाए हैरी ब्रूक, Rishabh Pant की सतर्कता बनी चर्चा का विषय

इस मैच की यह घटना बता रही है कि कैसे रणनीति के साथ अनुशासन भी ज़रूरी है। ऋषभ पंत की सक्रियता और तेज़ प्रतिक्रिया ने टीम इंडिया के पक्ष में समय बर्बादी को रोका और इंग्लैंड को अंतिम ओवर खेलना पड़ा।

Latest News

वीडियो: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच के बीच मैदान पर पहुंचा 7 फुट लंबा सांप, प्लेयर्स भी रह गए दंग!

मैच के बीच मैदान पर पहुंचा ‘नागराज’, खिलाड़ियों के उड़ गए होश! 2 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम...

More Articles Like This