Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और आज सुबह करीब 5 घंटे तक जारी मूसलाधार बारिश का असर अब साफ नजर आने लगा है। भारी बारिश से दर्री डेम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए डेम के दो गेट 2 फीट तक खोल दिए गए हैं।
डेम प्रबंधन के अनुसार, लगातार पानी की आवक बनी हुई है। इसी वजह से डेम का लेवल बराबर बनाए रखने की जरूरत पड़ी। गेट खोलने के बाद बड़ी मात्रा में पानी के साथ डेम में जमी जलकुंभी और गाद भी बाहर निकल रही है। इससे नहर और नदी में गाद का बहाव तेज हो गया है।
डेम से पानी छोड़े जाने के चलते निचले इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि डेम के आसपास और निचली बस्तियों में अनावश्यक आवाजाही से बचें।