Getting your Trinity Audio player ready...
|
चीन की स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Xiaomi अब मोबाइल की दुनिया से निकलकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से कदम बढ़ा रही है। कंपनी ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है और अब इसका इंटरनेशनल एक्सपेंशन प्लान भी सामने आ गया है।
इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi अपनी इलेक्ट्रिक कारों को चीन के बाहर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक ग्लोबल ब्रांड के रूप में उभरना है।
कंपनी के CEO Lei Jun ने की पुष्टि
Xiaomi के CEO Lei Jun ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी अपनी EV रेंज को सिर्फ चीन तक सीमित नहीं रखना चाहती। उन्होंने बताया कि भविष्य में Xiaomi कारें दुनिया के कई देशों में उपलब्ध करवाई जाएंगी।
क्या भारत में भी लॉन्च हो सकती है Xiaomi की कार?
भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है, और Xiaomi पहले से ही देश में एक लोकप्रिय ब्रांड है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को भारत में भी पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक भारत लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Xiaomi की EV में मिलते हैं ये फीचर्स
Xiaomi की इलेक्ट्रिक कारें चीन में बेहतरीन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती हैं:
-
AI आधारित ड्राइविंग सिस्टम
-
फास्ट चार्जिंग तकनीक
-
लंबी रेंज
-
स्मार्टफोन से कंट्रोल की सुविधा