Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर राजधानी रायपुर में एक युवक पर जनता पटाखा फेंकने से मना करने पर चाकू से हमला हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी, जलते फटाका दूसरे युवक पर फेंक रहा था जब उसे मना किया तो उसने नाराज होकर गाली-गलौज कर हमला कर दिया। इस मामले में तिल्दा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह घटना 2 नवंबर के रात 12 बजे की है। तरुण संतवाणी ने थाने में शिकायत दी कि वह तिल्दा इलाके में मोहल्ले में चौक के पास खड़ा था। इस दौरान कैलाश उर्फ गोलू निषाद अपने दोस्त के साथ बुलेट में आया। फिर वह बुलेट से उतरकर फटाका जलाकर तरुण की तरफ फेंकने लगा। इस दौरान एक पटाखे के फूटने से तरुण घायल भी हो गया।
तरुण और उसके भाइयों ने जब युवा को ऐसा करने से रोका तो वह गाली गलौज करने लगा। इसके बाद कैलाश ने अपने पास रखे चाकू से तरुण की जांघ पर हमला कर दिया। इस हमले से तरुण लहूलुहान होकर घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी कैलाश को जेल भेज दिया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी सूर्या की तलाश की जा रही है।