Sunday, August 31, 2025

CG NEWS: बिजली-पानी के संकट को लेकर शहरवासियों का फूटा गुस्सा, चक्काजाम कर किया जमकर प्रदर्शन…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कटघोरा। नगर में पानी और बिजली की गंभीर समस्या से परेशान नागरिकों का सब्र आखिर शनिवार को टूट गया. शहीद वीर नारायण चौक पर बड़ी संख्या में लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा पार्षद, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल हुए.

पानी-बिजली की समस्या बनी जनजीवन पर भारी

नगर के विभिन्न वार्डों में बीते कई दिनों से बिजली की अघोषित कटौती और पानी की आपूर्ति बाधित है. नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग सुबह-शाम पानी के लिए भटक रहे हैं और बिजली कटौती से रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हो रहा है.

जाम से सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतारें

शहीद वीर नारायण चौक पर प्रदर्शनकारियों ने दोनों तरफ का यातायात रोक दिया. इससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. छोटे वाहन और बाइक को धीरे-धीरे निकासी दी गई, लेकिन भारी वाहनों को पूरी तरह रोक दिया गया.

प्रशासन की नींद टूटी, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

करीब आधे घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वार्ता कर स्थिति को शांत किया. तहसीलदार, एसडीएम रोहित सिंह, बिजली विभाग के डीआई और नगर पालिका परिषद कटघोरा के सब इंजीनियर अपनी टीम के साथ पहुंचे. वार्ता के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया कि बिजली समस्या को तत्काल हल किया जाएगा और सोमवार तक पानी की आपूर्ति भी सामान्य कर दी जाएगी.

आश्वासन के बाद खत्म हुआ चक्काजाम

अधिकारियों की पहल और समाधान के भरोसे के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में समस्याएं हल नहीं हुईं तो वे फिर आंदोलन करेंगे.

नागरिकों की मांगें

  • वार्डों में सुचारु पेयजल आपूर्ति
  • अघोषित बिजली कटौती पर रोक
  • समस्या का स्थायी समाधान

प्रशासन ने कहा कि जल्द ही बिजली-पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी. फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं.

Latest News

भाजपा की बड़ी बैठक, संगठन की मजबूती और रणनीति पर मंथन

रायपुर। राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन की बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस संगठनात्मक...

More Articles Like This