Sunday, August 31, 2025

बांग्लादेश ने अदाणी को चुकाया ₹3282 करोड़, भुगतान को लेकर हुआ बड़ा फैसला – जानिए पूरी जानकारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आर्थिक संकट से जूझ रहे बांग्लादेश ने आखिरकार अदाणी ग्रुप को भुगतान करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश ने जून महीने में अदाणी पावर को करीब 38.4 करोड़ डॉलर (लगभग 3,282.64 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है। यह राशि भारत-बांग्लादेश के बीच हुए बिजली आपूर्ति समझौते के तहत बकाया थी। हालांकि जून में कुल 43.7 करोड़ डॉलर चुकाने थे, लेकिन 27 जून तक 38.4 करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया गया। इस भुगतान के बाद 31 मार्च 2024 तक के बकाए की भरपाई हो गई है।

अभी भी बाकी है बड़ी राशि

हालांकि यह एक सकारात्मक कदम है, लेकिन अभी भी बांग्लादेश पर अदाणी ग्रुप का करीब 50 करोड़ डॉलर का बकाया बाकी है। इससे पहले बांग्लादेश पर कुल बकाया करीब 2 अरब डॉलर तक पहुंच गया था, जिसमें से अब तक लगभग 1.5 अरब डॉलर चुका दिया गया है।

आर्थिक चुनौतियों के कारण हुआ था विलंब

2017 में हुए बिजली आपूर्ति समझौते के तहत बांग्लादेश को नियमित भुगतान करना था, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध और देश के भीतर राजनीतिक अस्थिरता के चलते उसकी आयात लागत बढ़ गई और भुगतान में देरी होने लगी। इसी के चलते अदाणी पावर ने पिछले साल अपनी बिजली आपूर्ति को घटाकर आधा कर दिया था।

आधी बिजली आपूर्ति रोक दी थी अदाणी ने

अदाणी पावर की अनुषंगी कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने नवंबर 2024 में बकाया 84.6 करोड़ डॉलर की राशि न मिलने पर बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति आधी कर दी थी। कंपनी ने 27 अक्टूबर को बांग्लादेश के ऊर्जा सचिव को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि अगर 30 अक्टूबर तक भुगतान नहीं हुआ, तो वह 31 अक्टूबर से बिजली आपूर्ति को पूरी तरह रोक देगी और पीपीए (पॉवर परचेज एग्रीमेंट) के तहत कड़े कदम उठाने पर मजबूर होगी।

Latest News

तेल कीमतों में बढ़ोतरी से आयात बिल में इज़ाफा, रुपये पर असर

भारतीय रुपये में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड सर्वकालिक...

More Articles Like This