Monday, September 1, 2025

दूसरे टेस्ट से पहले बड़ी खुशखबरी, इस स्टार बल्लेबाज़ के खेलने के आसार मजबूत!

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला 159 रन से अपने नाम किया। हालांकि जीत के बावजूद उनकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी चिंता का विषय रही। पहली पारी में टीम ने सिर्फ 22 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे, जबकि दूसरी पारी में भी 65 रन तक पहुंचते-पहुंचते चार विकेट गिर चुके थे। अब बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूती देने के लिए स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगी थी चोट

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव स्मिथ जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड से जुड़ने वाले हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग करते समय उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाए। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि स्मिथ ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है और अब वे पूरी तरह फिट नज़र आ रहे हैं। उन्हें बस नेट्स में कुछ गेंदों का सामना करना है और फिर वो मैदान में वापसी के लिए तैयार होंगे।

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का रुतबा

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और अनुभवी बल्लेबाज़ों में शुमार हैं। उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 117 टेस्ट मैचों में 10,350 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 42 अर्धशतक जमाए हैं। एक बार क्रीज़ पर जमने के बाद उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल होता है।

ट्रेविस हेड ने निभाई थी अहम भूमिका

पहले टेस्ट मैच में जब बाकी बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए, तब ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए—पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 61 रन बनाए। उनकी पारियों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया मुकाबला जीत सका और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

Latest News

IPL स्टार रिंकू सिंह का सपना – सिर्फ T20 नहीं, बनना चाहते हैं टेस्ट खिलाड़ी

नई दिल्ली। IPL 2023 में यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर रातोंरात सुर्खियों में आए रिंकू...

More Articles Like This