Saturday, October 18, 2025

MG Motor ला रही है नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें पूरी लिस्ट कौन-कौन सी होंगी शामिल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

MG Motor अपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज को और विस्तार देने जा रही है। कंपनी ने अपने 100 साल पूरे होने का जश्न पिछले साल Goodwood Festival of Speed में मनाया था। अब 2025 में एक बार फिर यह फेस्टिवल 10 से 13 जुलाई तक आयोजित होने जा रहा है, जिसमें MG कई नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की तैयारी में है। इस इवेंट में कंपनी दो नई EVs से पर्दा उठाएगी। हालांकि इनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन टीज़र से संकेत मिलता है कि इनमें से एक कार IM Motors IM6 हो सकती है।

MG की संभावित नई इलेक्ट्रिक कारें:

2025 के इस फेस्टिवल में MG जिन इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर सकती है, उनमें शामिल हैं:

  • IM Motors IM6
  • MG EX4 EV
  • MG Cyberster Black
  • Cyber X Concept
  • MG S5 EV
  • MG HS SUV
  • MG4 EV XPower

IM6, दरअसल चीन में बिकने वाली IM LS6 SUV का रीब्रांडेड वर्जन है। यह पहले से ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे बाजारों में उपलब्ध है और अब इसे यूरोप व साउथ अमेरिका में MG ब्रांड के तहत लॉन्च करने की योजना है। इसकी लंबाई 4,904 मिमी, चौड़ाई 1,988 मिमी, ऊंचाई 1,669 मिमी और व्हीलबेस 2,950 मिमी है। इसमें कर्वी डिजाइन, फुल ग्लास रूफ, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और फुल-विड्थ LED टेललाइट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। डुअल मोटर सेटअप वाली इस EV में फ्रंट में 200 kW और रियर में 372 kW की मोटर है, जो मिलकर 778 PS की पावर और 802 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह कार सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है।

MG Cyberster Black और Cyber X Concept:

MG अपनी स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कार Cyberster का नया “ब्लैक एडिशन” भी शोकेस करने वाली है, जो ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ आएगा। यह नया लुक इसे और ज्यादा आकर्षक बनाता है। इसके अलावा MG का Cyber X Concept भी पेश किया जाएगा, जो एक कॉम्पैक्ट SUV है। इसमें पॉप-अप हेडलैम्प्स और छोटे ओवरहैंग्स जैसे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।

Latest News

टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?

Tata Motors ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में...

More Articles Like This