Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- कोरबा जिला में छोटे पूरी के नाम से मशहूर गाँव दादरखुर्द में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ जी का रथ यात्रा भव्य रुप निकाला गया जिसमें जिला और सीमावर्ती अन्य जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे!
भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा में जिला के पूर्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल भी उपस्थित रहे और आयोजन समिति के मंच सभी श्रद्धालुओं और जिला वासियों को जगन्नाथ रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएँ दिये और साथ ही मंच भगवान कोरबा जिला को लुटने वालों से बचाये!
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन भी उपस्थित रहे और पत्रकारों ने जब पूर्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कहे गए बात पर पक्ष जानना चाहा तो मंत्री ने कहा की उनके राज में ही कोयला घोटाला (चोरी) , अवैध रूप से राखड़ पाटना,रेत की चोरी, शराब घोटाला जैसे काम हुए हैं और अभी हमारे राज में जिला में क्या घोटाला, क्या लुटा जा रहा है ऐ तो उनसे पूछने की बात कही है!
जानकारों और सूत्रों की माने तो अभी भी जिला में अवैध रुप से रेत की चोरी, खदानों में डीजल चोरी, कोयले की चोरी, अवैध राखड़ का परिवहन और पाटने का काम बदस्तूर जारी है शासन प्रशासन के संरक्षण में यह कारोबार फलफूल रहा है सिर्फ इसके नायकों और आकाओं के किरदार बदल गए हैं?