Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर।जगतगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी पश्चिम जगदलपुर के तत्वावधान में प्रवीर वार्ड के लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुरीपीठाधीश्वर शंकराचार्य भगवान का 83 वां प्राकट्य महोत्सव बड़े श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी दिन, सोमवर को लक्ष्मीनारायण मंदिर पनारा पारा, जगदलपुर के प्रांगण में साक्षात श्रीमन्नारायण विग्रह स्वरूप विद्यमान गुरूदेव भगवान पुरीपीठाधीश्वर पूज्यपाद शंकराचार्य भगवान के 83 वा प्रकट उत्सव राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के आलोक में हनुमान चालिसा पाठ परायण सह “भजन संध्या” कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर आदित्य वाहिनी के अनिल सामंत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गुरूदेव भगवान पुरीपीठाधीश्वर पूज्यपाद शंकराचार्य भगवान के 83 वा प्रकट उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आनंद वाहिनी आदित्य वाहिनी के द्वारा पूरे वर्ष भर धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रति माह भोजन प्रसाद का वितरण भी किया जाता है जिसमें नगर वासी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं आज भी पुरी पीठाधीश्वर पूज्यपद स्वामी निश्चलानंद जी सरस्वती के प्रकट उत्सव पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए