Sunday, October 19, 2025

‘पंचायत 4’ से ‘स्क्विड गेम 3’ तक, इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज – देखें पूरी लिस्ट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मनोरंजन के दीवानों के लिए यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई चर्चित वेब सीरीज और फिल्मों की नई पेशकश देखने को मिलेगी। दर्शकों की पसंदीदा सीरीज अपने नए सीजन के साथ लौट रही हैं, जिनमें TVF की बहुप्रतीक्षित ‘पंचायत सीजन 4’ और ग्लोबली हिट कोरियन शो ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ प्रमुख हैं। लेकिन OTT का यह धमाका सिर्फ यहीं नहीं रुकता—Netflix, Amazon Prime Video, JioCinema और Disney+ Hotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स इस हफ्ते एक से बढ़कर एक कंटेंट ला रहे हैं। ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस या हल्की-फुल्की कॉमेडी—हर जॉनर के लिए कुछ न कुछ खास इस हफ्ते आपकी वॉचलिस्ट में जगह बनाने को तैयार है। आइए डालते हैं एक नजर इस हफ्ते की बड़ी ओटीटी रिलीज़ पर:

पंचायत सीजन 4

दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आ रहा है। यह सीरीज 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। एक्टर चंदन रॉय के अनुसार, शो 23 जून की रात से ही उपलब्ध हो सकता है। इस बार सीरीज में चुनावी माहौल और भी ज्यादा ड्रामा लेकर आएगा।

मिस्ट्री

राम कपूर और मोना सिंह की जोड़ी एक नए सस्पेंस थ्रिलर में नजर आएगी। ‘मिस्ट्री’ नाम की यह सीरीज 27 जून को JioCinema/हॉटस्टार पर रिलीज होगी। शो में कॉमेडी का तड़का भी मिलेगा। अन्य कलाकारों में शिखा तलसानिया और क्षितिज दाते भी शामिल हैं।

स्क्विड गेम सीजन 3

दुनिया भर में तहलका मचाने वाली सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा और संभवतः अंतिम सीजन 27 जून को Netflix पर रिलीज होगा। थ्रिल और ट्विस्ट से भरपूर यह सीजन दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगा।

रेड 2

अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’, जो मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब ओटीटी पर आ रही है। अगर आपने इसे थिएटर में मिस कर दिया था या दोबारा देखना चाहते हैं, तो 27 जून से Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

अन्य ओटीटी रिलीज़

  • ‘काउंटडाउन’ – 25 जून, प्राइम वीडियो पर
  • ‘आयरन हार्ट’ – 25 जून, जियो हॉटस्टार पर (सुपरहीरो फैंस के लिए खास)

इस हफ्ते का ओटीटी लाइनअप काफी दमदार है, जो आपके वीक की बिंज-वॉच लिस्ट को भरपूर एंटरटेनमेंट से भर देगा।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This