Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर: बस्तर जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी मां और बहन के साथ अश्लील गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक सोहन साहू उर्फ सोनू ने नशे की हालत में धारदार हथियार लेकर अपनी मां और बहन को धमकाया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
घर में मचाया उत्पात, मां ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता श्रीमती मंजुलता लाजर ने बताया कि उनका बेटा सोहन साहू नशे में धुत होकर 5 नवंबर की रात घर आया और मामूली बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने बाड़ी में छुपा रखा धारदार हथियार निकाला और मां-बहन के लिए अश्लील गालियां बकते हुए उन्हें धमकाया और मारपीट की। घटना से परेशान होकर मंजुलता ने थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराई।