Friday, August 1, 2025

कोरबा: बाकी मोगरा थाना परिसर में फिर विवाद, पूर्व पार्षद और युवकों के बीच भिड़ंत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना परिसर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद पवन गुप्ता और उनके साथियों का गजरा ऑफिसर्स कॉलोनी के पास दो युवकों से विवाद हुआ।

दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां उनकी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पुलिस कर्मी दोनों गुटों की शिकायत पर अल्कोहल मीटर से जांच कराने की बात कह रहे हैं। एक पक्ष के लोग थाना परिसर से एक वाहन में चार सवारी के साथ निकलते दिखाई दे रहे हैं।

बहस के बाद वहां लोग इकट्ठे हो गए थे।
बहस के बाद वहां लोग इकट्ठे हो गए थे।

आवेदन के बाद जांच जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई की गई है। जांच अभी जारी है।

इससे कुछ दिन पहले इसी थाना परिसर में एक भाजपा नेता द्वारा आदिवासी किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में आदिवासी समाज ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश दी।

थाना परिसर में लगातार हो रहे विवादों को देखते हुए स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन से ऐसे विवादों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Latest News

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, 21 अगस्त तक भरे जाएंगे नामांकन

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025। देश के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने...

More Articles Like This