Getting your Trinity Audio player ready...
|
भिलाई। यू-ट्यूब देखकर तंत्र-मंत्र का ज्ञान हासिल करने वाले एक ठग ने खुद को तांत्रिक बताकर महिला से 36 लाख 66 हजार रुपए ठग लिए। यही नहीं, आरोपी ने महिला का फ्लैट अपने नाम कराने की कोशिश की और इंकार करने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़िता ने डर के चलते सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी कुलदीप उर्फ कालू (35 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला की कुंडली में दोष बताकर उसे तंत्र विद्या से ठीक करने का झांसा दिया। इसके बहाने लगातार पूजा-पाठ और अन्य क्रियाओं के नाम पर मोटी रकम ऐंठता रहा। धीरे-धीरे रकम 36 लाख 66 हजार तक पहुंच गई।
आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने महिला से उसका फ्लैट अपने नाम करने को कहा और धमकी दी कि अगर नहीं दिया तो तंत्र विद्या से जान ले लेगा। भयभीत महिला ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सुपेला पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए टीम भेजकर आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।