Monday, October 20, 2025

आमिर खान बनाएंगे बॉलीवुड का अगला सुपरहीरो? साउथ के डायरेक्टर संग मिलाया हाथ, 2025 से शुरू होगी शूटिंग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए आमिर खान ब्रेक के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ‘सितारे जमीं पर’ के बाद आमिर खान एक नई शुरुआत की तैयारी में हैं और इस बार उनका फोकस एक सुपरहीरो फिल्म पर है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह साउथ के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ मिलकर एक सुपरहीरो फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

आमिर ने बताया कि लोकेश फिलहाल ‘कैथी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन अगस्त-सितंबर 2025 से वह इस सुपरहीरो प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म बड़े बजट की एक्शन फिल्म होगी, जिसे साल 2026 के अंत तक शूट किया जाएगा। आमिर ने कहा कि फिलहाल वह फिल्म की कहानी और अन्य डिटेल्स को साझा नहीं कर सकते, लेकिन यह एक ग्रैंड स्केल की सुपरहीरो फिल्म होगी।

फैंस के लिए यह बड़ी खबर है, क्योंकि लोकेश कनगराज ने ‘कैथी’, ‘मास्टर’ और ‘विक्रम’ जैसी एक्शन हिट फिल्में दी हैं और अब वे आमिर खान के साथ मिलकर एक हाई वोल्टेज एक्शन सुपरहीरो फिल्म बनाने जा रहे हैं। आमिर की परफॉर्मेंस और लोकेश की डायरेक्शन का यह मेल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकता है।

इससे पहले बॉलीवुड को ऋतिक रोशन की ‘कृष’ के रूप में एक सुपरहीरो मिला था, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। अब आमिर खान इस नई फिल्म के जरिए बॉलीवुड को दूसरा सुपरहीरो देने जा रहे हैं, जिससे फैंस को एक और दमदार सुपरहीरो यूनिवर्स की शुरुआत देखने को मिल सकती है।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This