Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र में 9 जून की रात एक तेज रफ्तार और नशे में धुत स्विफ्ट कार चालक ने जमकर उत्पात मचाया। मीरा रिसॉर्ट के सामने सड़क किनारे खड़ी तीन कारों और एक एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। uncontrolled गति से दौड़ती कार अंत में नगर निगम के डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत रही कि घटना के वक्त आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई।
पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि चालक बेकाबू होकर एक-एक कर वाहनों को ठोकता चला गया। वाहन मालिकों का कहना है कि उन्होंने रोज की तरह अपनी गाड़ियां घर के सामने खड़ी की थीं। देर रात टक्कर की तेज आवाज सुनकर जब बाहर निकले तो उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हालत में मिलीं।