Monday, October 20, 2025

CG BREAKING : पीलिया की चपेट में आए दर्जनों लोग, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

धमतरी। शहर से सटे ग्राम पंचायत रुद्री में पीलिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक महीने में दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। गांव में हर घर से बीमार लोगों की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रुद्री गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत कर दी है। गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए बनी पानी की टंकी के पास स्थित नाले में गंदगी जमा हो जाने के कारण दूषित पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। माना जा रहा है कि यही अशुद्ध जल पीलिया फैलने का मुख्य कारण है।

स्थानीय निवासी रीता बाई ने बताया कि गांव में अब शायद ही कोई घर बचा हो जहां पीलिया का मरीज न हो। उन्होंने प्रशासन से स्वच्छ जल की व्यवस्था और सफाई अभियान चलाने की मांग की है।स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों को उबालकर पानी पीने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी है। साथ ही जल परीक्षण के लिए सैंपल भी लिए गए हैं।

Latest News

Bus Accident: कदौरा मिशन स्कूल के पास बस पलटी, 24 यात्री अस्पताल में भर्ती

Bus Accident बलरामपुर, 19 अक्टूबर 2025: जिले के दौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में आज सुबह एक यात्रियों से भरी...

More Articles Like This