Thursday, September 4, 2025

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा से कीचड़ पोतने की शर्मनाक हरकत, देशभर में फूटा गुस्सा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आई है, जहां संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने कीचड़ पोत दिया। इस कृत्य से न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।

घटना की तीव्र निंदा करते हुए कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, “बाबासाहेब के अपमान का यह कृत्य दलित समाज और संविधान के प्रतीकों पर सीधा हमला है। यह भाजपा शासन में सुरक्षा और समानता की विफलता को दर्शाता है।”

विचारधारा पर उठे सवाल

टीएस सिंहदेव ने इस घटना को एक खतरनाक विचारधारा का परिणाम बताया जो समता, न्याय और समानता के सिद्धांतों को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि संविधान ने देश को जो एकता का मार्ग दिखाया है, उस पर ऐसे कृत्य प्रत्यक्ष हमला हैं।

सख्त कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने इस घटना के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

Latest News

कोर्ट परिसर से आरोपी की फरारी का प्रयास नाकाम, पुलिस ने तुरंत पकड़ा

रायपुर। राजधानी रायपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर से आज एक आरोपी फरार होने की कोशिश...

More Articles Like This