Thursday, September 4, 2025

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं, अब ये बल्लेबाज करेगा इंग्लैंड से मुकाबला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

India vs England सीरीज से पहले भले ही सारी सुर्खियां रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के इर्द-गिर्द घूम रही हों, लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज ऐसा भी है जिसने अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड कैंप में हलचल मचा दी है — और वह हैं केएल राहुल। भले ही उनके नाम की ज्यादा चर्चा न हो रही हो, लेकिन उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही अपने बल्ले से ज़बरदस्त धमाका कर दिया है।

इंग्लैंड पहुंचते ही राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन

जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हलचल मचाई, और शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने से वो सुर्खियों में हैं — वहीं केएल राहुल ने चुपचाप मैदान पर ऐसा प्रदर्शन किया है जो अब सबका ध्यान खींच रहा है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ India A की ओर से खेलते हुए उन्होंने जोरदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।

पहले तो केएल राहुल का नाम इंडिया ए टीम में नहीं था, लेकिन उन्होंने खुद BCCI से अनुरोध किया कि वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलना चाहते हैं। उन्हें मौका मिला, और राहुल ने इसे पूरी तरह भुना लिया।

मैच में दो जबरदस्त पारियां

पहली पारी में उन्होंने 168 गेंदों में 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें नौ चौके लगे। राहुल ने यह साफ कर दिया कि वे इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बड़ा धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल का टेस्ट रिकॉर्ड

राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड भी काफी मजबूत है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट मैचों में 955 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 39.79 का है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। इंग्लैंड की धरती पर खेले गए 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 614 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है, और उनका औसत 34.11 का रहा है। ऐसे में अगर इस बार उनकी बैटिंग का स्तर और ऊपर जाए, तो हैरान मत होइएगा।

इस प्रदर्शन से साफ है कि भले ही सुर्खियों में न हों, लेकिन केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ इस बार भारत की बैटिंग लाइनअप में गुप्त हथियार साबित हो सकते हैं।

Latest News

IPL स्टार रिंकू सिंह का सपना – सिर्फ T20 नहीं, बनना चाहते हैं टेस्ट खिलाड़ी

नई दिल्ली। IPL 2023 में यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर रातोंरात सुर्खियों में आए रिंकू...

More Articles Like This