Saturday, August 2, 2025

Airtel का सबसे सस्ता 365 दिन वाला प्लान, सालभर रिचार्ज की चिंता खत्म!

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Airtel ने साल की शुरुआत में TRAI के आदेश के तहत दो नए प्लान लॉन्च किए थे, जो खासकर फीचर फोन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और नेशनल रोमिंग का फायदा मिलता है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए खास हैं जो अपना नंबर सेकेंडरी सिम की तरह इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, Airtel के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाला एक और सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान भी है, जिससे पूरे साल नंबर रिचार्ज की झंझट खत्म हो जाती है।

1849 रुपये वाला प्लान
इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1849 रुपये है, जो यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ देता है। साथ ही, इसमें 3,600 फ्री SMS, फ्री नेशनल रोमिंग और फ्री हैलोट्यून्स भी शामिल हैं। हालांकि, इस प्लान में डेटा बेनिफिट नहीं मिलता, इसलिए अगर यूजर डेटा चाहते हैं तो उन्हें अलग से डेटा ऐड-ऑन खरीदना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है।

2249 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का एक और 365 दिन वाला प्रीपेड प्लान है, जिसकी कीमत 2249 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ 30GB हाई स्पीड डेटा भी मिलता है। इसके अलावा, इसमें भी 3,600 फ्री SMS और फ्री हैलो ट्यून्स जैसे कई फायदे हैं।

नेटवर्क में बढ़ोतरी
एयरटेल ने अप्रैल 2025 में TRAI के आंकड़ों के अनुसार अपने नेटवर्क में 16 लाख से अधिक नए यूजर्स जोड़े हैं। बेहतर नेटवर्क कवरेज के कारण एयरटेल पूरे देश में यूजर्स को मजबूत और भरोसेमंद कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

Latest News

Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: 4 साल तक मिलेगा लैग-फ्री एक्सपीरियंस, कीमत मात्र ₹6,799

Infinix ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का...

More Articles Like This