Saturday, January 17, 2026

एएआई में अप्रेंटिस पदों पर हो रही भर्ती, योग्यता, एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित सभी डिटेल यहां से करें प्राप्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से आईटीआई अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से NATS पोर्टल nats.education.gov.in (ग्रेजुएट/ डिप्लोमा अप्रेंटिस) एवं पोर्टल apprenticeshipindia.org (ITI अप्रेंटिस) पर किया जा सकता है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इसलिए अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ही अप्लाई कर लें।

भर्ती विवरण

एएआई की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 135 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 45 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 50 पद और ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 40 पद निर्धारित हैं।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय फुल टाइम डिग्री या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया हो। इसके अलावा आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 31 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

Latest News

जिला स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का मौका, वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगी नियुक्ति

अंबिकापुर। जिला स्वास्थ्य समिति, सरगुजा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत संचालित जिला चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु अस्पताल, सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक...

More Articles Like This