Monday, October 20, 2025

अमेरिका की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका, पहली तिमाही में 0.2% की गिरावट; ट्रंप की ट्रेड वॉर नीतियों पर उठे सवाल

ट्रंप की ट्रेड वॉर नीति के बीच अमेरिका की अर्थव्यवस्था को झटका, पहली तिमाही में 0.2% की गिरावट दर्ज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

US Economy: ट्रेड वॉर के बीच अमेरिका की GDP में पहली तिमाही में 0.2% की गिरावट, तीन साल में पहली बार आई मंदीराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड वॉर नीति के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। जनवरी से मार्च के बीच 2025 की पहली तिमाही में अमेरिका की GDP में 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले तीन वर्षों में पहली बार देखने को मिली है। गुरुवार को जारी सरकारी रिपोर्ट में यह दूसरा अनुमान था, जो पहले के अनुमान से थोड़ा बेहतर है। इस गिरावट की मुख्य वजह तिमाही के दौरान आयात में आई जबरदस्त तेजी रही, जो ट्रंप की उच्च आयात शुल्क नीति के चलते कंपनियों द्वारा जल्दबाज़ी में की गई खरीदारी का नतीजा थी।

2020 के बाद सबसे तेज़ आयात वृद्धि

इस तिमाही में अमेरिका में आयात 42.6% की दर से बढ़ा, जो 2020 की तीसरी तिमाही के बाद की सबसे तेज़ वृद्धि है। इसके चलते GDP में पांच प्रतिशत तक की गिरावट आई। उपभोक्ता खर्च में भी तेज गिरावट देखी गई, जिससे ग्रोथ को और झटका लगा। गौरतलब है कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 की चौथी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 2.4% की मजबूती देखी गई थी, जिसे अब पहली तिमाही के आंकड़ों ने उलट दिया है।

जीडीपी आंकड़ों का अंतिम संस्करण जून में जारी होगा

GDP का आंकलन करते समय केवल घरेलू उत्पादन को शामिल किया जाता है। आयात को GDP गणना से बाहर रखा जाता है ताकि घरेलू उत्पादन का वास्तविक अनुमान लगाया जा सके। पहली तिमाही में आयात में आई असामान्य तेजी अप्रैल-जून की तिमाही में दोहराई नहीं जाएगी, जिससे अगले आंकड़ों में स्थिरता आने की उम्मीद है। वाणिज्य विभाग 26 जून को GDP अनुमानों का अंतिम संस्करण जारी करेगा।

अप्रैल में महंगाई दर लगातार तीसरे महीने घटी

महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है। अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा 13 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर 2.3% पर आ गई, जो बीते चार सालों में सबसे कम है। मार्च में यह दर 2.4% थी। यह लगातार तीसरा महीना था जब अमेरिका में महंगाई में गिरावट देखी गई, जो उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर है।

Latest News

Best Apps to Buy Gold: 1 रुपये से गोल्ड खरीदें और बनाएं धनतेरस को खास, ये रहे आसान तरीके

Best Apps to Buy Gold नई दिल्ली – धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना न केवल परंपरा है, बल्कि...

More Articles Like This