Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर :- महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ के युवक को चलती ट्रेन से फेकने की खबर आ रही है युवक का शरीर कई हिस्सों में कटा हुआ मिला है!
रायगढ़ जिला के धर्मजगड़ क्षेत्र के ढोधागांव गाँव के राजकुमार एक्का पिता लक्ष्मण एक्का अपने साथियों के साथ काम करने के गोव गया हुआ था और 26 मई को अपने साथियों के साथ ट्रेन में बैठकर घर आ रहा था तो अमरावती नागपुर के बीच धामनगांव रेलवे स्टेशन के पास उसकी कई हिस्सों में कटी हुई लाश मिली है! उनके साथियों की माने तो उन लोग अलग अलग डिब्बे में बैठे थे और घटना के पहले रात लगभग ग्यारह बजे के आसपास युवक ने उन लोगों को फोन करके बताया था की उसके साथ कुछ होने वाला है उसके बाद से उसका मोबाईल फोन बंद हो गया था पुलिस वालों को लाश के पास से उसका मोबाईल फोन और आधार कार्ड मिला हुआ है जिससे उसकी पहचान हो सकी और पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी गई हैं परिवार वाले घटना स्थल पहुँच गये हैं