Monday, October 20, 2025

RCB की जीत के जश्न में छाया रोमांस: विराट कोहली के इस अंदाज़ पर एक्ट्रेस ने ब्लश करते हुए भेजी फ्लाइंग किस

आईपीएल मैच में RCB की जीत पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रोमांटिक अंदाज छाया रहा, मैदान पर दिखी कपल की स्पेशल बॉन्डिंग – वीडियो हुआ वायरल।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मंगलवार की रात आईपीएल के मैदान पर रोमांच के साथ रोमांस का खूबसूरत नजारा देखने को मिला, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के बाद मैदान में जश्न का माहौल था, वहीं स्टैंड्स में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली के बीच एक प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो गया। दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। विराट का मैदान पर जोश और अनुष्का का प्यार, इस मैच को खास बना गया। यह खास पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

विराट कोहली ने 54 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल की साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद RCB अंक तालिका में टॉप-2 में पहुंच गई है और अब टीम क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। जैसे ही मैच खत्म हुआ, अनुष्का शर्मा स्टैंड में बेहद उत्साहित नजर आईं। उन्होंने तालियां बजाकर विराट को चियर किया। इस दौरान विराट ने अनुष्का की ओर फ्लाइंग किस भेजी, जिसका जवाब अनुष्का ने भी मुस्कराहट और फ्लाइंग किस के साथ दिया। यह रोमांटिक पल फैंस की नजरों से बच नहीं सका और सोशल मीडिया पर छा गया।


वीडियो को देखकर फैंस ने कपल की जमकर तारीफ की। किसी ने विराट को आइडियल हसबैंड बताया, तो किसी ने इस जोड़ी को परफेक्ट कपल कहा। दोनों की लव स्टोरी एक शैंपू ऐड से शुरू हुई थी और अब वे एक बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं। अनुष्का लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फैंस उन्हें पर्दे पर वापस देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This