Getting your Trinity Audio player ready...
|
गूगल ने अपने आगामी Pixel स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए सैमसंग के साथ चिप निर्माण की साझेदारी खत्म कर दी है। अब कंपनी ने अपने Tensor प्रोसेसर के लिए ताइवान की जानी-मानी चिप निर्माता कंपनी TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company) के साथ गठजोड़ किया है। सैमसंग 2020 से Pixel डिवाइसेज़ के लिए Tensor G1 से लेकर Pixel 9 सीरीज तक के सभी प्रोसेसर बना रहा था।
TSMC के साथ नई डील
Digitimes की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Google ने TSMC के साथ 3 से 5 साल की लंबी साझेदारी की है, जो 2029 तक बढ़ सकती है। इस पार्टनरशिप के तहत TSMC Pixel 10 सीरीज के लिए Tensor G5 प्रोसेसर बनाएगी, जो 3nm तकनीक पर आधारित होगा। यह तकनीक तेज प्रोसेसिंग और बेहतर पावर एफिशिएंसी का वादा करती है।
Pixel 10 में बड़ा बदलाव
Pixel 10 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं – Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold। इन सभी में TSMC द्वारा निर्मित 3nm Tensor G5 चिप का इस्तेमाल होगा। Pixel 10a में भी इसी प्रोसेसर के इस्तेमाल की संभावना है।
बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद
रिपोर्ट्स के अनुसार, Tensor G5 प्रोसेसर में कई हार्डवेयर सुधार किए जाएंगे। इसमें Always-on Compute (AoC) ऑडियो प्रोसेसर, नया TPU, IC डिजाइन में सुधार, सर्वर ग्रेड तकनीक और लिक्विड कूलिंग जैसी एडवांस फीचर्स शामिल होंगे। बता दें कि Apple जैसे ब्रांड भी अपने iPhone के लिए TSMC की तकनीक पर आधारित चिप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे गूगल को अपने प्रीमियम डिवाइसेज़ की परफॉर्मेंस को और बेहतर करने में मदद मिलेगी।