Monday, October 20, 2025

विराट कोहली को चाहिए सिर्फ 67 रन, टी20 क्रिकेट में रचेंगे नया इतिहास – अब तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा इस मुकाम तक

RCB vs SRH: विराट कोहली के पास है सुनहरा मौका, SRH के खिलाफ बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 में लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने अब तक 11 पारियों में 63.13 की शानदार औसत से 505 रन बना डाले हैं। उनके इसी दमदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। अब उनकी नजर अपने बाकी बचे दो लीग मुकाबलों को जीतकर अंक तालिका में टॉप-2 में जगह बनाने पर है। आरसीबी का अगला मुकाबला 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है, जिसमें कोहली एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

कोहली सिर्फ 67 रन दूर हैं टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रचने से

विराट कोहली साल 2008 से लगातार आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब तक फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल और चैंपियंस लीग मिलाकर कुल 278 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 39.52 की औसत से 8933 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज हैं। यदि वह हैदराबाद के खिलाफ 67 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में किसी एक ही टीम के लिए 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड भी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 23 मुकाबलों में 36.29 की औसत से 762 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। फिलहाल, कोहली सनराइजर्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में संजू सैमसन (867 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This