Getting your Trinity Audio player ready...
|
Tecno ने पुष्टि की है कि उनका नया Tecno Pova Curve 5G भारत में 29 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी ने सोशल मीडिया पर टीजर्स के जरिए पेश किया है, जिसमें इसके डिजाइन और खास फीचर्स दिखाए गए हैं। Tecno Pova Curve 5G दो कलर ऑप्शन्स — ब्लैक और सिल्वर — में आएगा और इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बैक पैनल स्टारशिप्स के एयरोडायनामिक फॉर्म से प्रेरित है, जो इसे एक आधुनिक लुक देता है।
फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होने की चर्चा है और इसे Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। Pova Curve 5G में AI-पावर्ड स्मार्ट फीचर्स जैसे Ella वॉयस असिस्टेंट, AI Privacy Blurring, और Circle to Search शामिल होंगे। इसके अलावा बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए Intelligent Signal Hub System भी दिया जाएगा।
Smartphone design, reimagined from the ground up.
Meet POVA Curve 5G. Engineered to be iconic.
Launching on 29th May, 12PM.#POVA | #POVACurve5G pic.twitter.com/a129G61oYY
— POVA Mobile India (@pova_mobile) May 22, 2025
कैमरा मॉड्यूल में ट्राइएंगुलर डिजाइन के साथ डुअल रियर कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मौजूद है, जिसमें सेंसर वर्टिकली अरेंज किए गए हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। फोन के साइड में ऑरेंज रंग का पावर बटन और कैमरा मॉड्यूल के नीचे ऑरेंज-एक्सेंटेड स्ट्रिप भी मौजूद है, जो इसके लुक को खास बनाता है।
Tecno Pova Curve 5G को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा और यह 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, तथा 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में मिड-रेंज 5G फोन के विकल्पों को और मजबूत करेगा।