Getting your Trinity Audio player ready...
|
आईपीएल नियमों के अनुसार, किसी टीम के फील्डिंग के दौरान ऑनसाइड या ऑफसाइड में 5 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं हो सकते। लेकिन मुंबई इंडियंस ने यह नियम तोड़ा जब विल जैक्स ने अपनी पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद में ऑनसाइड पर 5 से अधिक फील्डर रखे। ऑफसाइड पर केवल तीन फील्डर थे। इस उल्लंघन को फील्ड अंपायर ने तुरंत पकड़ लिया और गेंद को नो-बॉल घोषित कर दिया। इसके चलते अगली गेंद फ्री-हिट थी, जिस पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज विपराज निगम ने छक्का जड़ा।
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को 59 रनों से जीतकर इस सीजन के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। सीजन की शुरुआत मुंबई के लिए अच्छी नहीं रही थी, जहां उन्होंने अपने पहले पांच मैचों में से चार गंवाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह मैच जीते और प्लेऑफ में जगह बनाई। मुंबई इंडियंस को लीग स्टेज में अभी एक मैच और खेलना है, जो 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।
इस जीत में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।