Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर निर्माण के सहयोग के लिए प्रेस क्लब कुसमुंडा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ,त्रिपुरा राइफल बटालियन ने भी अपना योगदान करते हुए दान देते हुए अपना हाथ बढ़ाया है और इस धार्मिक कार्य मे श्रमदान करके सहयोग किया गया !
वही हमारे क्षेत्र के वीर योद्धा जो पाकिस्तान के साथ आपरेशन सिंदूर की लड़ाई से घर वापसी किये श्री रमेश ठाकूर ने भी भगवान जगन्नाथ मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग किया है और मंदिर निर्माण में श्रमदान किया!
आदर्श नगर कॉलोनी कबीर चौक धाम पर श्री श्री जगन्नाथ मंदिर का भूमि पूजन बीते महीने 24 मार्च सोमवार के दिन किया गया जिसका शिलान्यास कुसमुंडा के जीएम राजीव सिंह के करकमलों से हुआ था श्री जगन्नाथ मंदिर के अध्यक्ष रंजन आर्य जी ने बताया कि हमें बहुत खुशी हुई कि आज प्रेस क्लब के साथ सभी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य समय दिया जिन्होंने जगन्नाथ जी की प्रांगण में अपना सहयोग किया, साथ ही मैं उनका भी आभार व्यक्त करते हुए रंजन आर्य जी ने समस्त नगर वासियों को यह भी संदेश दिया कि जगन्नाथ मंदिर केवल व्यक्ति विषय या किसी एक समुदाय वर्ग का नहीं है अपितु यह समस्त कुसमुंडा नगर वासियों के समान अधिकार है जिसमें धर्म के तौर पर सनातन का एक केंद्र बिंदु है जो सभी का इस मंदिर पर अधिकार है यह कहते हुए पुनः प्रेस क्लब और समस्त क्षेत्र वासियों को धन्यवाद देते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण पर अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया हहै!