Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा – श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन तथा सभी उपाध्यक्षा सदस्यों के मार्गदर्शन में ऊर्जा महिला समिति , कुसमुंडा एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम कुसमुंडा से दूर में स्थित बालको के पास एक गांव (बेला) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 20 परिवारों को मच्छरदानी, चादर, चलने से लाचार 1 व्यक्ति को बैसाखी, और फूड पैकेट्स वितरित किए गए। ये सभी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से है ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन परिवारों को यथा संभव और यथा शक्ति सहायता देकर उनको प्रोत्साहन देना तथा उनके साथ मिलकर उनके परेशानियों को साझा करना था।
इस अवसर पर श्रीमती उज्ज्वला पाटिल के साथ ऊर्जा महिला समिति की सदस्याएँ श्रीमती सीमा सिंह, संध्या रानी, सतिंदर कौर, विमला जायसवाल, मंजू सिंह, बिंदु धैर्य, युगा ताइवाडे, अतोशी बैनर्जी, पूनम यादव, मिनी मिश्रा, रेनू चक्रवर्ती, मंजू भुजासिया, , वाणिश्री आदि उपस्थित रहे