Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों का आगाज 17 मई से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के कारण जब आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था, तब कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों लौट गए थे। अब जब लीग फिर से शुरू होने वाली है, तो कुछ खिलाड़ी वापस आ रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने लौटने से इंकार कर दिया है। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल है, जिन्होंने भारत वापसी से मना कर दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की थी, लेकिन हाल के मैचों में टीम का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क का योगदान खासा अहम रहा है, जिन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। हालांकि, स्टार्क ने अब बाकी बचे मुकाबलों में खेलने से इनकार करते हुए अपनी फ्रेंचाइजी को इसकी जानकारी दे दी है, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड बाकी मैचों में खेलने के लिए वापस लौट रहे हैं। हैदराबाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जोश हेजलवुड, जो कंधे की चोट से जूझ रहे हैं, अभी वापसी को लेकर फैसला नहीं कर पाए हैं, जबकि मिचेल मार्श भी टीम के साथ वापस आ रहे हैं।