Monday, October 20, 2025

RCB vs KKR: बेंगलुरु में बारिश बनेगी बाधा, मैच के दौरान रहेगा ऐसा मौसम

RCB vs KKR: आईपीएल 2025 के 58वें मैच में बेंगलुरु में बारिश का खतरा, फैंस की उम्मीदें हो सकती हैं प्रभावित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आईपीएल 2025 का 58वां लीग मुकाबला 17 मई से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन आरसीबी ने अपने 11 मैचों में से 8 जीतकर प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि केकेआर ने 12 मैचों में केवल 5 में जीत हासिल की है, जिससे उनके लिए टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल होता दिख रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए जीत बेहद महत्वपूर्ण होगी और साथ ही फैंस की नजरें बेंगलुरु के मौसम पर भी टिकी होंगी।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान बारिश का खतरा बना हुआ है। शाम 7 बजे बारिश की संभावना 34 प्रतिशत है, जो रात 9 बजे बढ़कर 40 प्रतिशत, रात 10 बजे 51 प्रतिशत और रात 11 बजे 47 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। इससे मैच में बाधा आने और डीएलएस नियम के तहत परिणाम तय होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम का बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बारिश के प्रभाव को कम कर सकता है, जिससे मैच पूरा भी हो सकता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 35 मैच हुए हैं, जिनमें केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 15 मुकाबले जीते हैं। इस सीजन यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी, जिसमें पिछला मुकाबला आरसीबी ने 7 विकेट से जीता था।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This