Getting your Trinity Audio player ready...
|
सरकार ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एप्पल के इन डिवाइसों में पाए गए एक गंभीर सुरक्षा दोष को हाई सिवियरिटी कैटेगरी में रखा है। इस समस्या को एप्पल ने भी स्वीकार किया है और जल्द ही इसका समाधान करने के लिए अपडेट जारी करने की घोषणा की है।
CERT-In के अनुसार, iOS के कोर सिस्टम फाइल्स में एक ऐसी कमजोरी है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के डिवाइस को निशाना बना सकते हैं। इस सुरक्षा खामी के कारण, कुछ ऐप बिना यूजर की अनुमति के फेक नोटिफिकेशन भेज सकते हैं, जिससे हैकर्स को डिवाइस में घुसपैठ करने का मौका मिल सकता है। ऐसे ऐप्स यूजर्स को झूठे सिस्टम अलर्ट भेज सकते हैं, जिससे डिवाइस क्रैश कर सकता है या काम करना बंद कर सकता है। यह समस्या iOS 18.3 से पहले के वर्जन और iPadOS 17.7.3 से पहले के वर्जन में पाई गई है।
इससे प्रभावित डिवाइसों में iPhone 11 से लेकर iPhone 16 सीरीज, साथ ही iPad Pro (13-inch और 12.9-inch, 3rd जनरेशन और बाद के), iPad Air (3rd जनरेशन और बाद के), iPad (7th जनरेशन और बाद के) और iPad mini (5th जनरेशन और बाद के मॉडल शामिल हैं।
जो यूजर्स पुराने iOS या iPadOS वर्जन पर हैं, उन्हें तुरंत अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है ताकि यह सुरक्षा खतरा खत्म हो सके।