Monday, October 20, 2025

प्लेऑफ के लिए बस एक जीत की दूरी पर, पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं RCB की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

IPL 2025 परिदृश्य: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है। तनाव के कारण बीच में रुकी यह प्रतियोगिता अब 17 मई से नए शेड्यूल के साथ लौटेगी। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, जबकि दो टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक-एक जीत की जरूरत में हैं।

गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है और 16 अंक के साथ नेट रन रेट +0.793 के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। गुजरात के तीन मुकाबले बाकी हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होंगे। अगर टीम इनमें से सिर्फ एक भी मैच जीत जाती है, तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। हालांकि अगर तीनों मैच हार गई तो उनकी स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है क्योंकि अन्य टीमें भी 17 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं।

वहीं, रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने भी 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक जुटाए हैं और नेट रन रेट +0.482 के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। आरसीबी के भी तीन मुकाबले बाकी हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होंगे। इनमें से एक भी मैच जीतकर आरसीबी भी प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर सकता है।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This