Tuesday, October 21, 2025

ज्वलनशील पदार्थ डीजल लापरवाही पूर्वक नापजोख करने के मामले में 1 व्यक्ति को चौकी तारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 165 लीटर डीजल जप्त।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में दिनांक 12.05.2025 को चौकी तारा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तारा में फारेस्ट डिपो के बगल में एक मकान में मोहम्मद हुसैन ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखकर लापरवाही पूर्वक नापजोख कर रहे है जिससे मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न हो सकता है।
सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची मोहम्मद हुसैन उर्फ नान पिता अब्दुल खान उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम तारा जो 165 लीटर डीजल को लापरवाही पूर्वक नापजोख करते मिले जिससे वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। आरोपी का कृत्य धारा 287 बीएनएस, ईसी एक्ट की धारा 3, 7 का पाए जाने पर 165 लीटर डीजल कीमत 15840/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी व उनकी टीम सक्रिय रही।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This