Getting your Trinity Audio player ready...
|
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की नजर दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार यह टाइटल अपने नाम करना चाहेगा। WTC फाइनल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा, और इसके लिए 32 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, मार्कस हैरिस ने अपना दावा मजबूत किया है। हैरिस ने काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा, जिससे उन्होंने सिलेक्टर्स का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने लंकाशायर की पहली पारी में 121 रनों की पारी खेली, जिसमें 18 चौके शामिल थे।
काउंटी सीजन 2025 में हैरिस का यह तीसरा शतक था और वह डिवीजन टू के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 83.22 की औसत से 749 रन बनाए। हालांकि, लंकाशायर की टीम नॉर्थम्पटनशायर से 70 रनों से हार गई।
हैरिस ने आखिरी बार 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेला था और 2023 में उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं चुना गया था। लेकिन अब उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका मिल सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC खिताब को दोबारा जीतने के लिए संघर्ष करेगी।
Wicket. Some knock from Harris, who departs lbw by Procter for 121.
Lancashire 270-8, leading by 32. pic.twitter.com/tEzDAuHiRd
— Lancashire Cricket Men (@lancscricket) May 10, 2025
सिलेक्टर्स के लिए यह चुनौतीपूर्ण फैसला होगा। ट्रेविस हेड, जो श्रीलंका दौरे पर उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर रहे थे, उम्मीद जताई जा रही है कि फाइनल में वह अपनी पसंदीदा पोजीशन नंबर 5 पर खेलेंगे। इस स्थिति में हैरिस के लिए टीम में जगह बन सकती है, लेकिन युवा सैम कोंस्टास, जिन्होंने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में प्रभावित किया था, से कड़ी प्रतिस्पर्धा हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स कोंस्टास पर भरोसा जताते हैं या फिर शानदार फॉर्म में चल रहे हैरिस को मौका देते हैं।