Getting your Trinity Audio player ready...
|
Sanjay Bangar Rishabh Pant: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और कोच संजय बांगर ने आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को जरूरी सलाह दी है। संजय ने उनकी बल्लेबाजी तकनीक का विश्लेषण करते हुए कहा कि पंत अपनी ताकतों को भूल चुके हैं और कन्फ्यूजन की स्थिति में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में अब तक उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय दिग्गज ने दी पंत को सख्त सलाह
आईपीएल 2025 में पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स संघर्ष कर रही है, और उनका खुद का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। बता दें कि भारत-पाक सीमा तनाव के कारण टूर्नामेंट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पंत को इस सीजन 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन इस कीमत के मुताबिक उनका खेल प्रदर्शन बेहद फीका रहा है। इस स्थिति पर संजय बांगर ने पंत को मानसिक रूप से खुद को संभालने और अपनी पुरानी फॉर्म की ओर लौटने की सलाह दी।
IPL 2025 में पंत का निराशाजनक प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने इस सीजन 11 मैचों में 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए, जिनमें एकमात्र अर्धशतक शामिल है। वे पांच बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और एक बार बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके इस खराब फॉर्म का असर टीम की स्थिति पर भी पड़ा है, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।