Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 9 मई 2025.बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का आज कलेक्टर श्री हरिस एस ने सम्मान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा आगे भी लगातार मेहनत करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, सहायक आयुक्त श्री गणेश सोरी, डीएमसी श्री अखिलेश मिश्रा, श्री खापर्डें (शिक्षा विभाग) के साथ-साथ विद्यालयों के शिक्षक, प्राचार्य, छात्र और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने मेधावी छात्रों को पुष्प और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।