Monday, October 20, 2025

भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से 138 उड़ानें रद्द, 27 एयरपोर्ट्स बंद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली, 9 मई 2025. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते देश में हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से कुल 138 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इनमें 66 घरेलू प्रस्थान, 63 घरेलू आगमन, 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रवाना और 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आगमन शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, “ऑपरेशन सिंदूर” के चलते देश के 27 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

हालांकि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक आधिकारिक पोस्ट में बताया कि एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन जारी है, लेकिन बदलती हवाई स्थितियों और सुरक्षा कारणों से कुछ उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है।

DIAL ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरलाइन व सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें, और सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहें ताकि प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This