Monday, October 20, 2025

अनावश्यक लंबित अपराधों पर आईजीपी ने जताई नाराजगी, 90 दिनों में निपटारे के निर्देश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) डॉ. संजीव शुक्ला ने 8 एवं 9 मई को कोरबा जिले का दौरा कर जिला पुलिस के कार्यों की व्यापक समीक्षा की। इस अवसर पर कोरबा एसपी कार्यालय में उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय के सभागार में बैठक की, जिसमें जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी, तथा विभिन्न शाखाओं के प्रभारी शामिल रहे।

बैठक में आईजीपी डॉ. शुक्ला ने पुलिसिंग के 32 अहम बिंदुओं पर समीक्षा की, जिनमें अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, पुलिस कल्याण, अनुशासन और डिजिटल तकनीक के उपयोग पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने विशेष रूप से अपराधों के शीघ्र निपटारे, नियमित परेड के जरिए अनुशासन बनाए रखने, नवीन कानूनों की जानकारी हेतु कैप्सूल कोर्स संचालित करने और डिजिटल पोर्टलों जैसे साइबर पोर्टल, एनसीआरबी, सीसीटीएनएस, e-साक्ष्य और मितान पोर्टल के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया।

उन्होंने अनावश्यक लंबित अपराधों पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि मामलों का निराकरण 60 और 90 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, विवेचकों की साप्ताहिक डायरी की सुपरविजन, बीट प्रणाली के विस्तार और प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जवाबदेही तय करने की बात कही।

बैठक में आगामी 6 माह के लिए कार्ययोजना भी तैयार की गई। सुशासन तिहार व अन्य माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों की समीक्षा कर उनके त्वरित और वैधानिक निराकरण के निर्देश भी दिए गए।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This