Getting your Trinity Audio player ready...
|
UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर है! 16 जून, 2025 से यूपीआई के नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई सिस्टम में एक अपडेट की घोषणा की है, जिसके बाद लेन-देन की प्रक्रिया और भी तेज और सुगम हो जाएगी। NPCI के मुताबिक, नए बदलावों के तहत, UPI ट्रांजैक्शन की प्रतिक्रिया समय में कमी आएगी। अब लेन-देन की स्थिति जांचने और भुगतान रिवर्स करने में लगने वाला समय 30 सेकंड से घटकर केवल 10 सेकंड हो जाएगा।
सिर्फ 15 सेकंड में होगा पेमेंट
NPCI ने यह भी बताया कि रिक्वेस्ट पे और रिस्पॉन्स पे सर्विस का रिस्पॉन्स टाइम 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा, किसी पते की सत्यापन प्रक्रिया में लगने वाला समय 15 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया जाएगा। इन अपडेट्स का उद्देश्य यूपीआई लेन-देन को और तेज़ बनाना है। NPCI ने बैंकों और भुगतान सेवा प्रदाताओं (PSP) से अपने सिस्टम को अपडेट करने का निर्देश दिया है, ताकि नए समय का पालन किया जा सके।
पिछले महीने हुई थी परेशानी
यह बदलाव अप्रैल में यूपीआई लेन-देन में आई परेशानी के बाद किया गया है। 12 अप्रैल को यूपीआई लेन-देन में गंभीर रुकावट आई थी, जो कि एक पखवाड़े से भी कम समय में तीसरी बार हुआ। इससे पहले 26 मार्च और 2 अप्रैल को भी यूपीआई में समस्याएं आई थीं। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी संबंधित पक्षों से बुनियादी ढांचे में सुधार और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया था।