बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गर्लफ्रेंड को महंगा मोबाइल गिफ्ट करने के लिए एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने दुकान का टिन शेड और फॉल्स सीलिंग तोड़कर भीतर घुसकर दराज में रखे करीब 97,800 रुपये नकद चुरा लिए।
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर पुराने बस स्टैंड के पास से संजू बेरिया (20 वर्ष), धरपोंगा चतुरबेदानी (20 वर्ष) और अजित कुमार राजवाड़े उर्फ गोलू (27 वर्ष) को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।