Thursday, October 30, 2025

मुंगेली: जुआ खेलते 8 लोग गिरफ्तार, 41,400 रुपये नकद बरामद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में सिटी कोतवाली मुंगेली और साइबर सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सुरदा में जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्तों की ताश और 41,400 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्यवाही अवैध गतिविधियों के खिलाफ मुंगेली पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही

दिनांक 2 नवंबर 2024 की रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सुरदा में कुछ लोग 52 पत्तों की ताश पर पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान कई लोग पुलिस को देखकर भाग गए, लेकिन टीम ने 8 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश देवांगन (30), सूरज देवांगन (27), संजय पांडे (30), जेठु साहू उर्फ मन्नू साहू (27), आशीष शिवहरे (27), नवाब खान (50), मन्तोष लहरे (27), और आनंद देवांगन (44) शामिल हैं। सभी आरोपी मुंगेली के निवासी हैं।

मौके पर बरामद की नकदी और ताश के पत्ते

पुलिस ने घटनास्थल से जुआ के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 52 पत्तों की ताश, एक प्लास्टिक की बोरी, और 41,400 रुपये नकद बरामद किए। सभी सामग्री को गवाहों के सामने जब्त कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest News

राज्योत्सव का आयोजन 02 से 04 नवंबर तक

कोरबा 29 अक्टूबर 2025/ जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्योत्सव का आयोजन...

More Articles Like This